April 30, 2025

*स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय गजेंद्र सिंह की 22वीं पुण्यतिथि,10 दिसम्बर को*

*मेधावी बच्चों का होगा सम्मान रात्रि में होगा, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन*

*औरैया।* स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी एवं बिधूना क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे स्व श्री गजेन्द्र सिंह जी (मंत्रीजी) की 22वीं पुण्य तिथि 10 दिसम्बर को कस्बा बिधूना में समारोह पूर्वक मनायी जाएगी। इस मौके पर रात्रि कालीन बेला में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के ख्याति लब्ध कवियों ने अपने आने की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। उक्त जानकारी समारोह संयोजक एवं स्व सिंह की पुत्रवधू श्रीमती मंजू सिंह ने पत्रकारों दी है। .उन्होंने बताया कि बाबूजी की 22वीं पुण्यतिथि 10 दिसम्बर दिन मंगलवार को श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज बिधूना में मनायी जाएगी। इस मौके पर सुबह 8 बजे से प्रतिमा स्थल पर हवन का आयोजन होगा। जिसके बाद समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद श्रद्धांजलि सभा के अलावा मेधावी/प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। जिसके बाद भोजन व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि रात्रि कालीन बेला में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें भाग लेने के लिए विनीत चौहान अलवर राजस्थान ओज, प्रियांशु गजेन्द्र बाराबंकी श्रंगार, अनिल चौबे वाराणसी हास्य, कमलेश शर्मा इटावा ओज, गौरी मिश्रा नैनीताल श्रंगार, अजय अंजाम औरैया ओज, लटूरी लट्ठ फिरोजाबाद हास्य, रामबाबू सिकरवार धौलपुर राजस्थान हास्य एवं अभय सिंह निर्भीक लखनऊ ओज ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि समारोह को सफल बनाने के लिए तैयारियां चल रही हैं। क्षेत्रीय जनता से अपील है कि वह समारोह में भाग लेकर उसे सफल बनाने में अपना सहयोग दें। इस मौके पर समारोह के व्यवस्थापक शिव प्रताप सिंह सेंगर के अलावा संदीप सिंह राठौर चुनमुन, गोविन्द प्रताप सिंह कुशवाह कल्लू, अरूण प्रताप सिंह भदौरिया मोनू, प्रशांत त्रिवेदी आदि रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *