*मकर-संक्रांति पर्व पर फफूँद प्रेस क्लब की टीम ने वितरित की खिचड़ी*
फफूंद/,औरैया
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर नगर फफूंद,और देहात क्षेत्र में मंगलवार को धूमधाम के साथ मनाया गया पर्व। इस दौरान कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन करके श्रद्धालुओं ने धर्म लाभ कमाया। नगर के ख्यालिदास मंदिर के सामने प्रेस क्लब फफूंद के तत्वाधान में विशाल खिचड़ी वितरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर सरक्षक गोपाल कृष्ण मिश्रा, महेंद्र दुबे, असलम खान, रानू सिद्दकी, शशांक गुप्ता, अध्यक्ष प्रदीप कठेरिया, गोलू मिश्रा,रेनू गुप्ता,आकाश अक्की,अनुज कुशवाहा, विशाल रंजन त्रिपाठी, विमल उर्फ नीटू पाण्डेय,शिव नारायण मिश्रा, रामकिशोर कठेरिया,ओम कैलाश राजपूत,गुरदीप सिंह,शिवकांत आदि पत्रकार मौजूद रहे।