April 30, 2025

*जिलाधिकारी औरैया का भगवान दत्तात्रेय मंदिर हरतौली सूखमपुर में किया औचक निरीक्षण*

*औरैया।* जिलाधिकारी औरैया ने भगवान दत्तात्रेय मंदिर सुखमपुर हरतौली का औचक निरीक्षण किया। गौर तलब है भगवान दत्तात्रेय मंदिर में करीब 45 बीघा जमीन लगी है, लेकिन भू-माफिया उस पर कब्ज़ा जमाये बैठे हैं, और मंदिर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। मंदिर में आये दिन चोरी होती है। . बताया जाता है विगत बरसो में भगवान कृष्ण की मूर्ति चोरी हुई भगवान दत्तात्रेय का अष्टधातु का त्रिशूल भगवान कृष्ण की बांसुरी व मुकुट चोर चोरी कर ले गए इसके पहले भगवान कृष्ण की मूर्ति खंडित की गई थी अभी कल और परसों की रात में एक बार चोरों ने फिर उत्पात मचाया बाबाजी की साइकिल इनवर्टर और बैटरी, पानी पीने का हैंड पाइप चोर उखाड़ कर ले गयें, कई ताले तोड़ दिए और मंदिर का बेशकीमती सामान चोरी कर लिया, जिसकी शिकायत तीन क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों ने मिलकर जिलाधिकारी औरैया से की थी। जिसमें सुखमपुर के प्रधान सुनील कुमार, हरतौली के प्रधान प्रदीप उर्फ पिंटू यादव, अमौआहार के प्रधान विनय यादव, अखिल भारती ब्राह्मण एकता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित ब्रजकिशोर तिवारी, बृजभूषण तिवारी, अंकित अग्निहोत्री, शिव नारायण और छोटे लाल यादव, गोपाल तिवारी, शिवम तिवारी, कौशल तिवारी, हरिकिशन चक्रवर्ती, संजू बेरिया, संजय बेरिया, मुकेश बेरिया, जीवन बेरिया, राजू बेरिया, अशोक दोहरे, सोनू सविता, जगदीश अग्निहोत्री, दीपू यादव, मुलायम यादव, नागा बाबा सोमनाथ आदि सैकड़ों क्षेत्र लोगों ने जिलाधिकारी औरैया से शिकायत की थी। जिस पर जिलाधिकारी औरैया ने मंदिर का औचक निरिक्षण किया और मंदिर को भू-माफियाओं से मुक्त कराके सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने की बात कही। सभी क्षेत्र वासियों ने जिलाधिकारी औरैया की भूरि-भूरि प्रशंशा की है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *