*संदिग्ध परिस्थित्यों में नहर पटरी के समीप झाड़ियों में मिला युवक का शव*

बेला औरैया।थाना क्षेत्र के अंतर्गति,रविवार दोपहर से लापता युवक का शव
सोमवार को रामगंगा नहर के पटरी के समीप झाड़ियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
बेला थाना क्षेत्र के याकूबपुर चौकीं के अंतर्गति,नहर पटरी के समीप झाड़ियों में एक युवक का शव मिला,जिसकी पहचान ग्रामीणों ने,मोहित दीक्षित पुत्र रामशंकर दीक्षित उम्र 36 वर्ष निवासी बलीदादपुर थाना बेला जिला औरैया, के रूप में की।जिसकी सूचना परिवारी जनों को दी गई।सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे,शव को देखते ही परिवार में चीख पुकार मच गई।
मृतक के पिता ने थाना पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसका पुत्र मोहित कल दोपहर से लापता है,काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला,आज सोमवार की दोपहर पास के ही ग्रामीणों ने सूचना दी कि मोहित का शव याकूबपुर नहर पटरी के समीप झाड़ियों में पड़ा है।जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
थाना प्रभारी बेला गंगादास गौतम ने बताया शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पीएम रिपोर्ट आने पर,तहरीर मिलने के बाद विधित कार्यवाही की जाएंगी।