April 30, 2025

उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार हुआ स्वागत*

*औरैया।* उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के संपन्न हुए चुनाव में राजेश कुमार अगिनहोत्री को प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद बरेली में आयोजित परिषद की कार्यसमिति की बैठक में भाग लेकर गुरुवार को वापस लौटे मनोनीत उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार अगिनहोत्री के दिबियापुर आवास पर बधाई देने वालो का तांता लग गया। उनके आवास पर पहुंचे दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा ने पट्टिका एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। दिबियापुर चेयरमैन ने शुभकामनाएं देकर कहा की श्री अगिनहोत्री जी के उप्र प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर दिबियापुर नगर का नाम रोशन किया।

. वही योग आयोजन समिति दिबियापुर के सहसंयोजक एवं जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मन मोहन सिंह सेंगर ने सभी योग टीम के साथ अपने दिबियापुर के योग संयोजक एवं जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चैयरमैन राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य को प्रदेश अध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद बनाये जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।बधाई देने वालों में पूर्व शिक्षा मंत्री रवींद्र शुक्ल , पूर्व राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत, दर्जा प्राप्त पूर्व राज्य मंत्री बृजेश शुक्ला, परिषद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सुनील मिश्रा, परिषद के पूर्व संयुक्त मंत्री डॉ आन्जनैय सहाय अवस्थी, जिला महामंत्री भाजपा कुलदीप दुबे, योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन जिला महासचिव मनीष मिश्रा, प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा, जिला महामंत्री योगेश कुमार यादव, संरक्षक अरुण कुमार त्रिपाठी, प्रदेश संगठन मंत्री डॉ अरविंद कुमार शुक्ला, प्रधानाचार्य अशोक चतुर्वेदी आदि ने बधाइयां दी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *