April 30, 2025

पत्नी का हत्यारोपी पति सहित सास,ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*

*दिबियापुर,औरैया।* बीते 7 जून को बेला रोड स्थित ग्राम असैनी बगिया में एक महिला का शव मृत अवस्था में मिलने के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी पति सहित सास, ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रविवार को थाने के प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि
मुखबिर की सूचना पर गल्ला मण्डी सहायल रोड़ से 3 अभियुक्त सुमित कुमार राठौर पुत्र नरेन्द्र कुमार (पति ), नरेन्द्र कुमार पुत्र महादेव( ससुर), नीरज देवी पत्नी नरेन्द्र कुमार (सास) निवासी ग्राम बर्रू थाना सहायल जिला औरैया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान,.उ.नि. दिनेश कुमार,.उ.नि. सुधीर,.का0 आकाश गुप्ता,.का0 278 नृत्य गोपाल ,म0का0पूजा थाना दिबियापुर है। मालूम हो कि बीते 7 जून को डायल 112 के माध्यम से समय करीब 4 बजे सूचना दी गयी थी कि बेला रोड स्थित ग्राम असैनी बगिया में एक महिला का शव मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा फील्ड यूनिट टीम को बुलाया गया। मौका मुआयना से शव से थोड़ी दूरी पर पाये गये लेडीज पर्स में मिले डाक्यूमेन्ट से मृतका की पहचान पल्लवी तिवारी (20 वर्ष)
पत्नी सुमित राठौर निवासी ग्राम बरू फफूंद थाना सहायल पुत्री रामशंकर तिवारी निवासी मोजीनगर थाना चारबाग जनपद लखनऊ के रूप में हुई थी। मृतका के पिता रामशंकर तिवारी निवासी मोजीनगर थाना चारबाग जनपद लखनऊ की तहरीर पर थाना दिबियापुर में समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करवाया गया था।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *