वाटर कूलर लगवाए जाने के लिए व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन*

अखिल भारतीय व्यापारी महासंगठन के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों और आम जनमानस की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए नगर पंचायत अटसू की अध्यक्षा इंदु पोरवाल व अधिशाषी अधिकारी विनय शुक्ला को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि नगर पंचायत में अभी तक एक भी वाटर कूलर नही है, जिससे नगर निवासियों के साथ साथ अटसू आने जाने वाले राहगीरों को भीषण गर्मी में पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। नगर के बाजार में आने वाले बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और व्यापारियों को पीने के पानी की समस्या रहती है। संगठन के व्यापारियों की मांग है की पीने के पानी की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में वाटर कूलर लगवाए जाने का प्रस्ताव पास कर वाटर कूलर लगवाए जाए।इस अवसर पर नीतू उपाध्याय, छोटे कुशवाह, सुरजीत पाल विपिन कुशवाह, गगनदीप, रामजी पोरवाल, गौरव सिंह, विवेक मिश्रा, शिवेंद्र राजपूत, आशीष कुशवाह, पिंटू, दीपू दुबे, सोनू पोरवाल, गुड्डू पोरवाल, आशीष पोरवाल, गोरेलाल, हरिश्चंद्र आदि लोग मौजूद रहे।