May 18, 2025

*प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत मिशन महत्वाकांक्षी योजना को कर्मचारी लग रहे पलीता*

विलासपुर। छत्तीसगढ़

जिला बिलासपुर के देवरी खुर्द वार्ड नंबर 43 के अटल निवास से बड़ी खबर आ रही है नगर निगम कचरा गाड़ी की लापरवाही देखने को मिल रही है अटल निवास में
प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत योजना को स्थानीय कर्मचारी पलीता लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मनसा है कि हर गली हर घर साफ रहे इसके लिए उन्होंने राज्य शासन के जरिए कचरा गाड़ी की व्यवस्था की है ।लेकिन कुछ स्थान पर लापरवाही की शिकायत आ रही है देवरी खुर्द वार्ड नंबर 43 अटल निवास लवली ब्यूटी पार्लर के आस पास के निवासी का कहना है लंबे समय से परेशान हैं। यहां कचरा गाड़ी लगातार नहीं आता इसके चलते गलियों में कचरा का अंबार लगा हुआ है ।जब इसकी शिकायत सुपरवाइजर मदन बंजारे से की गई तो उन्होंने भी गोल-मोल जवाब दिया है इससे साफ जाहिर है कि सरकार की स्वच्छ भारत योजना को यह कर्मचारी पलीता लगा रहे हैं। जबकि बिलासपुर की नवनिर्वाचित महापौर ने भी स्पष्ट निर्देश दिया है की सफाई कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उसके बावजूद भी देवरी खुर्द में सुपरवाइजर द्वारा लापरवाही किया जा रहा है यहां पिछले दो सप्ताह से गाड़ी नहीं आने से यहां के लोग परेशान हैं घरों में कचरा बढ़ने से वह गलियों मोहल्ले में भी कचरा बढ़ता जा रहा है जिससे संक्रामक बीमारी बढ़ने का खतरा है। देवरी खुर्द अटल निवास का कहना है कि यही हाल रहा तो यहां कोई भयावह बीमारी फैल सकती है इसका जिम्मेदार सुपरवाइजर नगर निगम सहित जिला प्रशासन होगा मोहल्ले के वासियों ने जिला प्रशासन और निगम से गुहार लगाई है कि यहां जल्द स्वच्छता बहाल किया जाए और सुपरवाइजर पर कड़ी कार्रवाई किया जाए अब देखना होगा समाचार प्रकाशन के बाद जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं या देवरी खुर्द में किसी संक्रामक बीमारी फैलने का इंतजार करते हैं यह तो आने वाला समय बताएगा जिला बिलासपुर देवरी खुर्द वार्ड नंबर 43 अटल निवास में कचरा गाड़ी दो हफ्ते से कचरा लेने नहीं आ रहे हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *