May 19, 2025

*गोदाम से धान चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्त में बेलगहना पुलिस का प्रहार*

चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.)

(1) अपराध क्र 481/25 धारा 331(4), 305(क),317 BNS

नाम आरोपी – 1- विधि से संघर्षरत बालक निवासी टेंगनमाडा
2-विधि से संघर्षरत बालक निवासी टेंगनमाडा,

विवरणः- मामले के संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 15.05.2025 को प्रार्थी धनंजय साहू निवासी टेंगनमाड़ा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की इसके घर के गोदाम में रखें 11 बोरी धन को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में दिया गया विवेचना दौरान आज दिनांक 18.05.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त धान की चोरी विधि से संघर्रत 2 बालक एवं 01 उसके मित्र के साथ मिलकर चोरी करना बताये तथा चोरी के धान को ग्राम रिगरिगा के रमेश गौतम एवं पवन सिंह पोर्ते के दुकान में बेचना बताया,
उक्त सम्बन्ध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जो श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया, जिनके निर्देशानुसार व श्रीमती अर्चना झा (रा. पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर हमराह स्टॉफ के 2 विधि से संघर्षरत बालक को एवं चोरी के धान खरीदने वाले दुकानदार रमेश गौतम एवं पवन सिंह पोर्ते को विधिवत हिरासत में लेकर पूछताछ क़र मेमोरेंडम कथन लिया,जिनके द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया तथा दुकान दार द्वारा उक्त धान को पेश करने पर जप्त किया गया, आरोपी रमेश गौतम एवं पवन सिंह पोर्ते को धारा 317 बीएनएस का आरोपी पाये जाने से विधिवत रूप से
माननीय सुप्रीम कोर्ट आदेश के परिपालन में अरनेश कुमार विरूद्ध बिहार सरकार के तहत ‘धारा ३५ए) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही किया गया है तथा विधि से संघर्षरत बालक का अभिरक्षा पत्रक भरकर बालको की सुधार हेतु बाल सप्रेक्षण गृह भेजा गया. उक्त कार्यवाही में चौकी बेलगहना प्रभारी उप भावेश शेंडे , ASI मोतीलाल सूर्यवंशी, आरक्षक कौशल बिंझवार, विजेंद्र कोल की विशेष भूमिका रही।
संवादाता जिला ब्यूरो चीफ राकेश सिंह
बिलासपुर छत्तीसगढ़ 8458866316

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *