*गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकली श्रीमद्भागवत की कलश यात्रा*
*फफूंद,औरैया।*
विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत तर्रई में
रविवार से शुरू हो रही श्रीमद्भागवत कथा की कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। तथा गांव में जगह-जगह कलश यात्रा का स्वागत किया गया रविवार को कथा के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें परीक्षित श्रीमती रमा देवी एवं श्री प्रमोद दुबे सर पर पोथी रखकर सबसे आगे चल रहे थे।महिलाएं पीले वस्त्र धारण किये हुए महिलाएं सर पर कलश रखकर मंगल गीत गाते हुए चल रही थीं।तथा आगे चल रहे डीजे पर भक्ति भजनों पर युवा थिरक रहे थे।
कथा पंडाल से शुरू हुई कलश यात्रा मुंशीपुर,दीदारपुर
होती हुई वापस कथा पंडाल में पहुंची वहीं कथावाचक आचार्य पं कृष्ण कुमार अग्निहोत्री जी महाराज ने कलशों को स्थापित कराने के बाद कथा की शुरूआत करते हुए श्रीमद्भागवत के मात्मज्ञान वैराग्य भक्ति चरित्र का वर्णन किया। सभी भक्तों ने भावपूर्ण श्रद्धा से प्रसंग को सुना और परमपिता परमेश्वर को याद किया।शाम के समय प्रसाद वितरण हुआ।इस मौके पर सनातनी ग्रुप एवं कमेटी सहयोगी व क्षेत्रवासी भक्तिगण उपस्थित रहे।