April 30, 2025

समूह की महिलाओं ने तहसील दिवस में दिया प्रार्थना पत्र*

*-आईपीआर पी संगीता यादव को हटाए जाने की मांग की*

*औरैया,अजीतमल।* तहसील दिवस में एकत्रित होकर समूह की महिलाओ ने एडीएम को प्रार्थना पत्र दिया। उसमें समूह की महिलाओं ने कहा आईपीआर पी संगीता यादव महिलाओं के साथ अवध व्यवहार करती हैं और जाति भावनाओं से देखते हैं और समूह की वीडियो से 20 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाया है, न देने पर आईपीआरपी संगीता यादव के द्वारा धमकी भी दी जाती है। जागृति प्रेरणा महिला संकुल स्तर संघ व अन्य समूह की खंड विकास अधिकारी के द्वारा जांच करवाई जाने की मांग की है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *