April 30, 2025

*डीएम एसपी ने दुर्वासा ऋषि दोवा धाम मेले की व्यवस्थाएं परखी*

*सुविधाओं व सुरक्षा के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*बिधूना,औरैया।* जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बिधूना तहसील के अंतर्गत ऐरवाकटरा ब्लॉक के दोवा माफी गांव में स्थित प्राचीन दुर्वासा ऋषि आश्रम दोवाधाम पर 14 दिसंबर से लगने वाले एक माह के मेले में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जायजा लिया गया और मेले में आने वाले लोगों की सुविधाओं व सुरक्षा के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गयें। . बिधूना तहसील के विकासखंड ऐरवाकटरा के अंतर्गत दोवा माफी गांव में स्थित प्राचीन ऐतिहासिक दुर्वासा ऋषि आश्रम पर एक माह तक आयोजित होने वाले मेले में सुरक्षा व विभिन्न सुविधाओं के संबंध में जिलाधिकारी औरैया डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर द्वारा तहसील के पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ जायजा लिया गया और सुरक्षा के साथ सुविधाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गयें। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने बताया है कि एक माह तक आयोजित होने वाले इस मेले में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतें ना हो इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं, साथ ही सुरक्षा की दृष्टिगत मेले में 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए गयें हैं, वहीं मेले में सुरक्षा की दृष्टि से पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ महिला पुलिस कर्मी भी तैनात रहेगी। इस निरीक्षण के दौरान तहसीलदार बिधूना अविनाश कुमार सीओ बिधूना भरत पासवान के साथ ऐरवाकटरा थाना पुलिस भी मौजूद रही।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *