April 30, 2025

*जिले में सर्दी से बचने के लिए अलाव ही एक मात्र सहारा*

*औरैया।* जनपद भर में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सर्द हवाओं और गिरते तापमान ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। गरीब और बेसहारा लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। यह स्थिति जनपद एवं ग्रामीणांचलों में देखी जा सकती है। .जिलें के शहर कस्बों एवं ग्रामीणांचलों के विभिन्न चौराहों और बाजारों में लोग लकड़ी और कोयले को जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी यही स्थिति बनी हुई है। जहां सुविधाओं की कमी के कारण लोग परंपरागत तरीके से अलाव जलाकर आग से सर्दी का बचाव कर रहे हैं।प्रशासन की ओर से अभी तक पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गयें हैं। सरकारी अलाव की व्यवस्था कई इलाकों में नहीं की गई है, जिससे गरीब और बुजुर्गों को मुश्किलें हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाए और जरूरतमंदों को कंबल व अन्य सहायता उपलब्ध कराई जाए। ठंड से बचने के लिए खासतौर पर बुजुर्गों, बच्चों और गरीब वर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की जा रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *