April 30, 2025

*मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गाजे बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा*

*फफूंद,औरैया।* फफूंद क्षेत्र के ग्राम जैतपुर में में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह की गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा गांव के देवी देवताओ के मन्दिरो में भ्रमण करती हुई वापस मूर्ति स्थापिना स्थल पर आकर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में महिलाएं व कन्याएं पीत वस्त्र धारण कर मंगलगीत गाकर चल रही थी और भक्त भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा में समिलित भक्तों को श्री राधा कृष्ण इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सुधीर त्रिपाठी ने फलफूड वितरित कर स्वागत किया और भक्तों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

ककोर सल्हापुर मार्ग पर स्थित ग्राम जैतपुर में राम मंदिर श्री रघुनाथ धाम परिसर से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकली जिसमें भक्त भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा में समिलित झांकियां आकर्षण का केन्द्र बिन्दू रही। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की शोभा यात्रा गमा देवी मंदिर, शिव मन्दिर, मंगला काली मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर आदि से होकर कस्बा फफूंद के लिए प्रस्तान किया। शोभा यात्रा मोहल्ला कटरा मनेपुर स्थित दुर्गा मन्दिर, शिव मंदिर से महावीर धाम पर पहुंची, जहाँ से नगर के मन्दिरों से होती हुई वापस स्थापना स्थल पर आकर संपन्न हुई। नव निर्मित मंदिर में मूर्तिप्राण प्रतिष्ठा के दौरान राम, सीता, लक्ष्मण, दुर्गा, मां काली, शिवजी, नन्दी बाबा,भैरो बाबा आदि के अनुष्ठान कराके मंत्रोच्चारण के साथ स्थापिना कराई गई। क्षेत्रीय लोगों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कथा श्रवण करें और अपने जीवन को सफल बनाएं। इस मौके पर शांति स्वरूप, नारायण स्वरुप, गोपाल स्वरूप, शिव स्वरूप, इन्द दत, विजय कुमार अजय कुमार ,राजीव लोचन, सदई, रिंकू, टिंकू, सोनू, शैलेन्द दुबे, गुरुदत्त, प्रदीप दुबे, महेन्द दुबे, अमन, अंकित, अंकुर, अनुज, अतुल, श्रेयन, आर्यन, कुलदीप, मोहित, सुप्रीत दुबे, मिन्टू दुबे, सौरभ दुबे आदि मौजूद रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *