April 30, 2025

खेल क्रान्ति अभियान के 13 वें खेल – कूद के तीसरे व अंतिम दिन हुई कबड्डी,बैडमिंटन व वॉली बॉल की प्रतियोगिता

✍️वर्षा पाठक

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा,मीरजापुर के खेल मैदान में खेल क्रान्ति अभियान के तेरहवें खेल समारोह के तीसरे दिन मिल्खा सिंह व स्व. राम ललित सिंह स्मृति प्रतियोगता प्रारम्भ हुई, उसके एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अन्तर्गत बालक संवर्ग की 21 किलो मीटर की दौड़ में अभिनंदन,चुनार,प्रथम,जितेंद्रकुमार,द्वितीय व प्रियम कुमार,चुनार,तृतीय स्थान और रहे।

कल से आरम्भ स्व.मेवालाल सिंह स्मृति वॉलीबॉल की बालक संवर्ग की प्रतियोगिता में लुसा स्टेशन की टीम विजेता व खेल क्रान्ति अभियान की टीम उप विजेता रही,

तीसरे दिन स्व. बदामी देवी स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता के बालिका संवर्ग में कुड़ी की टीम विजेता व मिल्खा सिंह राजगढ़ की टीम उपविजेता बनी, बालक संवर्ग में कलवारी की टीम प्रथम राजगढ़ की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

स्व. आभा सिंह स्मृति बैडमिंटन की प्रतियोगिता भी सम्पन्न हुई,खिलाड़ियों का सम्मान मेडल,बैग,प्रतिकचिन्ह व अन्य सामग्री प्रदान कर किया गया।

खेल क्रान्ति अभियान के 13 वें खेल समारोह के अंतिम दिन कबड्डी,बैडमिंटन व कुश्ती की खुली प्रतियोगिता के साथ ही ग्रीन गुरु जी द्वारा लगातार पौध रोपण के क्रम में प्रतियोगिता के अंतिम दिन के अवसर पर फाइकस के पौध का रोपण खेल मैदान के किनारे लगातार पौध रोपण के 3497 वें दिन के क्रम मे ग्रीन गुरु जी ने किया। प्रतियोगिता का संयोजन व संचालन अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी ने किया। प्रायोजक के रूप में अडानी पावर व अडानी फाउंडेशन,हैवेल्स गैलेक्सी, विंध्यवसानी इण्टर प्राइजेज व नेहरू युवा केन्द्र ने सहयोग प्रदान किया।

कार्य क्रम में मा. जगदीश सिंह पटेल,अशोक उपाध्याय,पूर्व युवा कल्याण अधिकारी,राम पोश सिंह,डॉ. चंद्रशेखर प्रताप सिंह,समर जीत सिंह,भोला नाथ सिंह,गुप्तेश सिंह,उमेश सिंह,शौरभ श्रीवास्तव,राम अनुज,रमेश सिंह ,राम नरायन,,राम अनुज,दीप नयन सिंह, धर्मेंद्र सिंह,ललजीत सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *