तोरवा थाना क्षेत्र में गुंडे बदमाश के हौसले बुलंद, अवैध कारोबार भी धड़ल्ले से चल रहा है
बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। देवरी खुर्द, हेमू नगर और चुचुहियापारा जैसे इलाकों में गुंडा तत्वों का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों के कहने के अनुसार, आए दिन मारपीट, धमकी और गाली-गलौज जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस की कार्यवाही न के बराबर है।
इन क्षेत्रों में न सिर्फ असामाजिक तत्व खुलेआम घूम रहे हैं, बल्कि अवैध कारोबार भी तेजी से फल-फूल रहा है। शराब और अवैध धंधा पुलिस की नाक के नीचे बेरोकटोक चल रहा है। स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
लोगों की मांग है कि तोरवा थाना पुलिस इस ओर गंभीरता से ध्यान दे और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बहाल हो सके।
जिला ब्यूरो चीफ राकेश सिंह ठाकुर