May 21, 2025

राशि स्टील प्लांट के मालिक रोहित अग्रवाल पर महिला कर्मचारी ने लगाया अश्लील हरकते करने का गंभीर आरोप

 महिला ने की अभद्र व्यवहार के साथ छुआछुत करने की शिकायत

महिला ने प्लांट मालिक रोहित अग्रवाल पर अश्लील बाते करने, बुरी नियत रखने व छुआछूत करने का लगाया आरोप

पीड़ित महिला ने एच आर विभाग के कर्मचारी प्रियंका सिंह एवं कीर्ति मिश्रा द्वारा दुर्व्यहार करने का लगाया आरोप

प्लांट में कार्यरत पति की मृत्यु के बाद महिला को मिली थी नौकरी, शुरुआत से लगातार एचआर विभाग कर रहा प्रताड़ित

बिलासपुर : राशि स्टील प्लांट में कार्यरत महिला कर्मचारी ने प्लांट मालिक रोहित अग्रवाल एवं एचआर विभाग के कर्मचारियों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने एवं प्लांट मालिक द्वारा महिला पर अश्लील बाते करने, बुरी नियत रखने व छुआछूत करने का गंभीर आरोप लगाया है| महिला के पति की मृत्यु के बाद प्लांट में पीड़ित महिला को नौकरी पर रखा गया था मगर कुछ दिनों के काम के बाद प्लांट के मालिक एवं एचआर विभाग के कर्मचारियों ने महिला के साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ ही महिला को बिना कारण बताए नौकरी से बाहर कर दिया जिससे परेशान होकर पीड़ित महिला ने कलेक्टर व पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है|

पाराघाट निवासी पीड़ित महिला आरती यादव ने शिकायत में बताया कि उसके पति प्रकाश यादव ने 9 वर्ष तक राशि स्टील पॉवर प्लांट में काम किया, प्लांट में काम करने की वजह से बीमार हुए एवं उनका निधन हो गया जिसके बाद प्लांट प्रबंधन द्वारा 20/09/2022 को प्लांट में नौकरी दी गई मगर पढाई केवल 12 वी तक होने की वजह से पहले किचन का काम दिया गया फिर आफिस में पेपर का काम दिया फिर बिना कारण बताए व पत्राचार किए प्लांट के स्टोर में स्थानातरित कर दिया, फिर ऑफिस बुलाकर दुर्व्यवहार करने लगे| ऑफिस के एचआर विभाग के प्रियंका सिंह व कीर्ति मिश्रा कर्मचारियों द्वारा विधवा होने के चलते छुआछुत की भावना से व्यवहार करने लगे अचानक बदले व्यवहार से पीड़ित आरती यादव परेशान थी इसी बीच एचआर विभाग के प्रियंका सिंह व कीर्ति मिश्रा द्वारा मुझे स्टोर शाखा में ट्रांसफर करने की बात कहते हुए कोर कागजो में जबरदस्ती हस्ताक्षर करने का दबाव बनाने जिसे मना करने पर दोनों कर्मचारियों ने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया एवं शाम को मेरे मोबाइल में एक मेसेज आया जिसमे काल से काम बंद कर देने की बात लिखी हुई थी|

पीड़ित आरती यादव ने राशि स्टील प्लांट के मालिक रोहित अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से प्लांट में नौकरी शुरू किए थे तभी से प्लांट मालिक रोहित अग्रवाल मुझ पर बुरी नजर रखे थे काम के दौरान अश्लील बाते करते थे तथा हमेशा अभद्र व्यवहार करते थे मगर मेरे परिवार एवं आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की बजह से उनकी गन्दी हरकतों एवं दुर्व्यवहार को सहती रही मगरप्लांट मालिक रोहित अग्रवाल, एचआर विभाग के प्रियंका सिंह व कीर्ति मिश्रा द्वारा दुर्व्यहार व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, छुआछूत की भावना से व्यवहार करने की वजह से भारी मानसिक रूप से प्रताड़ित रही इसी बीच प्लांट प्रबंधन द्वारा बिना किसी कारण के नौकरी से निकाल दिया गया| पीड़ित आरती यादव ने आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने व छोटे बच्चे की परवरिश करने प्लांट प्रबंधन द्वारा नौकरी से निकाले जाने को लेकर बिलासपुर कलेक्टर, मस्तुरी एसडीएम व पुलिस से शिकायत कर प्रताड़ित करने के जिम्मेदारो के खिलाफ कार्यवाही करने एवं प्लांट में वापस नौकरी पर रखने की अपील करते हुए शिकायत किया है|

फोटो….संजय अग्रवाल

“महिला के साथ किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार एवं प्रताड़ना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी”
संवादाता जिला ब्यूरो चीफ राकेश सिंह ठाकुर

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *